श्री महोबे की 39 वर्षों की सेवा प्रदेश के विद्युत विकास के लिए महत्वपूर्ण : प्रबंध निदेशक
रायपुर – छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर जनरेशन कंपनी से सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता सिविल एयू एंड पीसी (राखड़ उपयोगिता एवं प्रदूषण नियंत्रण) क्रान्ति कुमार महोबे को कंपनी मुख्यालय विद्युत सेवाभवन में भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में पाॅवर जनरेशन कंपनी के एमडी एस.के.कटियार, डायरेक्टर के.एस.रामाकृष्णा ने उन्हें प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। प्रबंध निदेशकगणों ने सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता (सिविल) श्री महोबे की 39 वर्षों की सेवाओं को प्रदेश के विद्युत विकास के लिए महत्वपूर्ण निरूपित किया और उनके द्वारा विद्युत मंडल एवं पाॅवर कंपनी में किये गये योगदान की सराहना की तथा उनके उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।
इस अवसर पर श्री महोबे के भाई श्री जन्मेजय महोबे (कलेक्टर कवर्धा) विशेष रूप से उपस्थित थे। सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता श्री महोबे ने अपने कार्य अनुभव बताते हुए अपनी सफलता का श्रेय टीमवर्क को दिया तथा सेवायात्रा के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों से मिले सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशकगण सर्वश्री अशोक कुमार वर्मा, आर.के.शुक्ला, आर.ए.पाठक, एमएस कंवर, सीएल नेताम एवं संदीप मोदी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक (जनसंपर्क) श्री गोविन्द पटेल ने किया।