लखनलाल देवांगन को वाणिज्य और उद्योग,ओपी चौधरी को वित्त व वाणिज्यिक कर मंत्रालय की जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ में बहुप्रतीक्षित मंत्री-परिषद का बंटवारा, सीएम के पास रहेगा ऊर्जा व जनसंपर्क विभाग

रायपुर- छत्तीसगढ़ में बहुप्रतीक्षित मंत्री-परिषद का बंटवारा आज हो गया। इस संबंध में अधिसूचना छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित कर दी गई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने पास सामान्य प्रशासन, खनिज साधन, ऊर्जा, जनसंपर्क, वाणिज्यिक कर (आबकारी), परिवहन रखेंगे। इसके अलावा अन्य विभाग जो किसी और मंत्री को आबंटित न हो, वह भी सीएम के पास रहेगा।

साभार- नवभारत।

उप मुख्यमंत्री अरूण साव को लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि और विधायी कार्य एवं नगरीय प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को गृह एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग का दायित्व दिया गया है।

केबिनेट मंत्री केदार कश्यप को वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन विभाग-

भाजपा के वरिष्ठ नेता व केबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं सांस्कृति विभाग देखेंगे। केबिनेट मंत्री राम विचार नेताम आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग संभालेंगे। केबिनेट मंत्री दयाल दास को बघेल खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की जिम्मेदारी मिली है। केबिनेट मंत्री केदार कश्यप को वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता विभाग देखेंगे। केबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन को वाणिज्य और उद्योग एवं श्रम विभाग दिया गया है। केबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा और बीस सूत्रीय कार्यान्वयन विभाग सौंपा गया है। पूर्व आईएएस एवं केबिनेट मंत्री ओ.पी. चौधरी को वित्त, वाणिज्यिक कर, आवास एवं पर्यावरण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। केबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग का दायित्व मिला है। केबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा- खेलकूद एवं युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग सौंपा गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles