खोखरा में 20 वर्ष से संचालित देव सेवा समिति में वृद्धजनों एवं मंदबुद्धि जनों की जाती है सेवा
जांजगीर-अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस) मड़वा के आवासीय काॅलोनी की स्तुति महिला मंडल (जूनियर क्लब) द्वारा जनहितैषी कार्यों के तहत खोखरा में संचालित देव सेवा समिति को रेफ्रिजरेटर भेंट किया गया। उनके इस कार्य की कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा एवं आकृति महिला मंडल की अध्यक्ष निवेदिता बंजारा ने मुक्तकंठ से सराहना की है। जांजगीर के खोखरा में संचालित देव सेवा समिति में वृद्धजनों एवं मंदबुद्धि जनों की सेवा की जाती है। यह संस्था पिछले 20 वर्ष से संचालित है।
संस्था के संचालक देव बर्मन के अनुसार यहां अभी 55 वृद्धजनों एवं मंदबुद्धि जनों को आश्रय देकर उनकी देखभाल की जा रही है। इस अवसर पर स्तुति महिला मंडल की अध्यक्ष पी. रितु रेड्डी, सचिव मनीषा मिरे, सहसचिव हिना पाठक, कोषाध्यक्ष सुनीता धुव्र, कार्यक्रम प्रभारी स्नेहलता दवांडे, सांस्कृतिक सचिव सीमा देवांगन, क्रीड़ा प्रभारी अनुराधा खैरवार और मीरा सिंह उपस्थित रहीं।