मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  World University Games  पदक विजेताओं को सराहा।

मन की बात-104वां संस्करण

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ ही दिनों पहले चीन में World University Games हुए हैं। इस साल वल्र्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत के पास 44 मेडल हो गए हैं।  

देश के खिलाड़ियों ने 26 पदक इसी साल जीते हैं। इनमें 11स्वर्ण पदक हैं। इससे पहले भारत के पास 18 पदक थे।  

पीएम मोदी ने बताया कि World University Games  में इस बार भारत ने अब तक का अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया।  

पीएम ने कहा कि आपको ये जानकर अच्छा लगेगा कि 1959से लेकर अब तक जितने World University Games हुए हैं, उनमें जीते सभी पदकों को जोड़ दें तो भी ये संख्या 18 तक ही पहुंचती है।

मन की बात में प्रधानमंत्री ने अलग अलग राज्यों के खिलाड़ियों से बात की। सभी खिलाड़ी देश के अलग-अलग कोनों में रहते हैं। पीएम मोदी ने World University Games  पदक विजेताओं को सराहा।

भारत ने 62 साल में World University Games में कुल 18 पदक ही जीते थे। लेकिन इस बार भारतीय खिलाड़ी 26 पदक जीतने में सफल रहे। जिनमें 11स्वर्ण पदक भी शामिल हैं।