sixth assembly of Chhattisgarh-winter session रायपुर- छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा का पहला सत्र मंगलवार से शुरु हो गया। सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम ने छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधायकों को शपथ दिलाई। इस दौरान कई विधायकों ने जहां छत्तीसगढ़ी तथा वहीं कुछ विधायक हिन्दी व संस्कृत में शपथ ग्रहण किया। इस दौरान सदन में जय श्रीराम, जय छत्तीसगढ़, जय जगन्नाथ, साहेब बंदगी के जयकारों से गूंज उठा।
डा.रमन सिंह को छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चुना गया। वे निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। सीएम साय और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत उन्हें आसंदी तक लेकर पहुंचे। इस दौरान महंत ने कहा आप जहां बैठे हैं वो मेरा अतीत है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर और केदार कश्यप ने रमन सिंह को विधानसभा अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा था।
Bhupesh Baghel: भूपेश बघेल ने कहा- हिसाब बराबर हो गया
रमन सिंह के विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने उन्हें बधाई दी। बघेल ने कहा ष् रमन सिंह का लंबा अनुभव, लोकसभा सदस्य, राज्यमंत्री और मुख्यमंत्री के रूप में रहा है। इस पवित्र सदन में कई नई परंपराओं का निर्वहन हुआ है जब रिजल्ट आया तो मैं सोच रहा था की मैं अकेला ही भूतपूर्व मुख्यमंत्री रहूंगा लेकिन आपने रहने नहीं दिया हम दोनों की भूमिकाएं बदल गई इसीलिए हिसाब किताब बराबर हो गया।
महंत ने कहा- जहां आप बैठे वो मेरा अतीत
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने नए विस अध्यक्ष रमन सिंह के लिए कहा – हम सब आपके स्वभाव को जानते हैं। आप एक बेहतर इंसान हैं। छत्तीसगढ़ की अपने 15 साल तक सेवा की है। ये हम सबने देखा है। छत्तीसगढ़ के लोगों के बीच आपका प्रभाव प्रशंसनीय रहा है, मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। आज आप जहां पर बैठें हैं वो मेरा अतीत है, आज मैं यहां हूं ये मेरा वर्तमान है। वर्तमान का हमेशा अतीत के प्रति आदर और सद्भाव रहेगा, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं मेरे साथी हमेशा आपके साथ खड़े रहेंगे। इधर-उधर की बातें आपसे निष्पक्षता से हो ऐसा हम चाहते हैं हमने अपने कार्यकाल के दौरान आधे से ज्यादा समय इधर को दिया। इसलिए आपसे अपेक्षा रखते हैं कि इस बात का ध्यान रखेंगे। चरणदास महंत ने कहा जब हम दोनों सांसद थे तब हम दोनों के बीच अच्छी मित्रता थी जो सबको खटकती थी। आपकी हमारी दोस्ती को बहुत लोगों की नजर लगी थी। मैं आपको एक बात याद दिलाना चाहता हूं, आप संसद सदस्य से अध्यक्ष बने तब थोड़ी दरार आने लगी। और जब आप मुख्यमंत्री बने तब दरार बढ़ गई। महंत ने रमन सिंह के लिए लाइनें कही ..जो हमने तुम्हें करार था तुम्हें याद हो के ना हो।
विधानसभा सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल का अभिभाषण
सत्र के दूसरे दिन 20 दिसंबर को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन का अभिभाषण होगा। इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव लाया जाएगा। इसी दिन सीएम विष्णुदेव साय अनुपूरक बजट पेश करेंगे। उसके बाद मंत्रियों का परिचय और सरकारी कामकाज निपटाए जाएंगे।
अनुपूरक बजट पर चर्चा
छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे और आखिरी दिन अनुपूरक बजट के अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। मतदान और विनियोग विधेयक पर पुनर्स्थापन होगा। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के बाद सरकारी काम निपटाए जाएंगे। छत्तीसगढ़ की छठी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कुल तीन बैठकें होंगी। कांग्रेस की तरफ से वरिष्ठ विधायक चरणदास महंत को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया गया है।
विद्यावती सिदार ने संस्कृत में ली शपथ
छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (cm vishnu deo sai) उप मुख्यमंत्री अरुण साव एवं विजय शर्मा और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़ी में शपथ ली। प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम सभी विधायकों को शपथ दिलाई। भाजपा विधायक विक्रम उसेंडी, विधायक धर्मजीत सिंह ने भी छत्तीसगढ़ी में शपथ ली। कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने हिंदी में शपथ ली। कांग्रेस विधायक दलेश्वर साहू ने हिंदी में शपथ ली। भाजपा विधायक रेणुका सिंह ने हिंदी में शपथ ली। रायगढ़ से भाजपा विधायक ओपी चैधरी ने छत्तीसगढ़ी में शपथ ली। खरसिया से कांग्रेस विधायक उमेश पटेल छत्तीसगढ़ी में शपथ ली। लैलूंगा से भाजपा विधायक विद्यावती सिदार ने संस्कृत में शपथ ली।
डॉ. रमन सिंह चुने गए विधानसभा अध्यक्ष, पदभार संभाला
छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा के लिए पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह को सर्वसम्मति से विधानसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया है। इसके लिए सीएम विष्णुदेव साय, चरणदास महंत, बृजमोहन अग्रवाल, केदार कश्यप और अजय चंद्राकर ने प्रस्ताव रखा, जिसका अरुण साव, भूपेश बघेल, विजय शर्मा, भावना बोहरा और पुन्नुलाल मोहले ने समर्थन किया। सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने हाथ उठाकर सर्वसम्मति से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को विधानसभा का अध्यक्ष चुना है.।
राजेश मूणत ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर लिखा –
भाजपा नेता एवं नवनिर्वाचित राजेश मूणत ने सोशल प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो पोस्ट कर लिखा, रायपुर पश्चिम विधानसभा समेत संपूर्ण छत्तीसगढ़ की जनता को प्रणाम करता हूं। आपके आशीर्वाद के साथ भारतीय जनता पार्टी के हम सभी विधायक राज्य में सुशासन स्थापित करने के लिए कृतसंकल्पित हैं। आज छत्तीसगढ़ की षष्ठम विधानसभा के प्रथम सत्र के हम सभी 90 विधायकों ने पहले दिन विधायक पद की शपथ ली हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि विपक्ष अपने सकारात्मक रवैये के साथ विधानसभा की कार्रवाई में सहयोग प्रदान करेंगा और बेहतर योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में भारतीय जनता पार्टी का सहयोग करेगा।